सोनीपत: किसान आंदोलन को खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. इस बीच कुंडली बॉर्डर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक (samyukt kisan morcha meeting) जारी है. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. इस बैठक में समीक्षा की जाएगी कि सरकार ने उनकी मांगों पर जो सहमति जताई थी, उस पर कितना काम अभी तक हुआ है. राकेश टिकैत भी बैठक में शामिल हुए हैं. पहले उनके आने पर सस्पेंस बना हुआ था.
कुछ किसान नेता एमएसपी पर बनी कमेटी को भंग करने की भी मांग कर रहे हैं. इसपर भी बैठक में चर्चा हो सकती है. बता दें कि कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों ने दिल्ली से लगती सीमाओं पर करीब एक साल तक धरना दिया था. जिसके बाद केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी ऐलान किया. इसकी प्रक्रिया भी संसद के शीतकालीन सत्र में पूरी हो गई. जिसके बाद किसानों ने वापसी की थी.