सोनीपत: तीन कृषि कानूनों और अपनी अन्य मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन दिल्ली बॉर्डर पर लगातार जारी है. हालांकि केंद्र सरकार ने किसानों की मांगें मानते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया है. साथ ही एमएसपी पर कानून बनाने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा किसानों से नाम भी मांगे गए है. जिसके लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है. जिसमें किसान नेता बलबीर राजेवाल, गुरनाम सिंह चढूनी, युद्धवीर सिंह, अशोक धावले व शिवकुमार कक्का को शामिल किया गया है.
सूत्रों की मानें तो सरकार की तरफ से किसानों द्वारा गठित कमेटी को सरकार से मुलाकात करने का अभी तक न्यौता नहीं मिला है. जिसके चलते किसानों में बैठकों का दौर लगातार जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा (samyukt kisan morcha) द्वार बनाई गई किसान नेताओं की कमेटी ने सोमवार को सोनीपत में बैठक (Farmer leaders committee meeting in Sonipat) की. इस बैठक में कमेटी के सदस्य किसान नेता बलबीर राजेवाल, गुरूनाम सिंह चढूनी, युद्धवीर सिंह, अशोक धावले व शिवकुमार कक्का मौजूद रहे. इस बैठक में किसान नेताओं ने आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने और आंदोलन को गति देने के बारे में चर्चा की.
संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने बताया कि 7 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक (meeting on farmer protest) होगी. पांच सदस्यीय कमेटी अब आंदोलन की सरकार से रूपरेखा तैयार करेगी. और जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी किसानों का ये आंदोलन जारी रहेगा. गौरतलब है कि पंजाब की 32 किसान जत्थेबंदियों के नेताओं की ओर से पहले भी कई बार आंदोलन खत्म कर घरों की ओर लौटने के बयान आ चुके हैं. पंजाब किसान जत्थेबंदियों के नेताओं के बयानों से वो अब सरकार के उठाए कदमों से संतुष्ट नजर आते हैं, लेकिन हरियाणा के कुछ किसान संगठन आंदोलन खत्म नहीं करना चाहते हैं. हरियाणा के किसान संगठन किसानों पर दर्ज मुकदमों की वापसी और एमएसपी पर कानून बनने तक आंदोलन खत्म नहीं करना चाहते हैं.