हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: भगवान वाल्मीकि आश्रम में समर्पण निधि कार्यक्रम हुआ आयोजित - वाल्मीकि आश्रम समर्पण निधी

यह कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद की तरफ से किया गया था. ये राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए चंदा इकट्ठा किया जा रहा है.

samarpan-nidhi-valmeeki-ashram-program-held-for-lord-valmiki-ashram-in-gohana
भगवान वाल्मीकि आश्रम में समर्पण निधि अभियान कार्यक्रम हुआ आयोजित

By

Published : Feb 2, 2021, 9:44 AM IST

गोहाना:सोमवार को भगवान वाल्मीकि आश्रम में समर्पण निधि अभियान का कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम किया गया. यह कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद की तरफ से किया गया था. जिसमें महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे और उन्होंने श्री राम के बारे में बताया और मंदिर निर्माण कार्य के लिए दान की अपील भी की.

स्वामी ज्ञानानंद ने बताया कि प्रभु राम का चरित्र की प्रेरणा भगवान बाल्मीकि से मिली है. हरियाणा के गोहाना से श्री राम मंदिर निर्माण कार्य की निधि समर्पण का आयोजन आज जो शुरू हुआ है. जन-जन का भाव श्री राम के साथ जुड़े गोहाना के बाल्मीकि आश्रम से इसकी शुरुआत की गई है.

ये भी पढ़ें- खरखौदा:तीन पेटी अवैध देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

यह साबित होता है कि आज भी भारत देश भगवान प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चल रहा है. आज देश में छुआछूत जैसी घटनाएं सामने नहीं आ रही इस से ही पता चलता है कि पूरा देश एक समान है और जो आज गोहाना बाल्मीकि आश्रम से निधि समर्पण योजना शुरू हुई है. वह पूरे राष्ट्र में और बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details