सोनीपत: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में जूनियर नेशनल पहलवान सागर धनखड़ (sagar dhankar) की हत्या का आरोप दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार पर लगा है. पहलवान सुशील कुमार एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो अपने आधा दर्जन साथियों के साथ सागर धनखड़ और उनके साथियों के साथ मारपीट कर रहे हैं.
पहलवान सुशील कुमार(pahalwan sushil kumar) की वीडियो सामने आने के बाद ईटीवी भारत ने सागर धनखड़ के मामा आनंद सिंह से बातचीत की. इस दौरान आनंद सिंह ने कहा कि वीडियो में नजर आ रहा है कि सागर ने सुशील से हाथ जोड़कर माफी मांगी थी. वो बार-बार उसे छोड़ देनी की विनती कर रहा था, लेकिन इन दरिंदों का दिल नहीं पिघला.
सागर धनखड़ के मामा ने की ईटीवी भारत से बातचीत ये भी पढ़िए:पहलवान सागर हत्याकांड: सुशील कुमार का डंडे से पीटने का वीडियो आया सामने
सागर धनखड़ के मामा आनंद सिंह ने आगे कहा कि सुशील और उसके साथी सागर को तबतक मारते रहे जबतक उसकी सांसें नहीं रुक गई. आनंद सिंह ने बताया कि इस मारपीट में सागर की 20 हड्डियां टूटी थी, लेकिन फिर भी सुशील का दिल नहीं पिघला. उसके सिर पर तो मानो खून सवार था.
ये भी पढ़िए:सागर हत्याकांडः क्या अब सुशील कुमार से छीन लिए जाएंगे ओलंपिक मेडल? जानिए क्या हैं IOC के नियम
वहीं सुशील कुमार की मां द्वारा मीडिया ट्रायल (media trial) पर रोक लगाने की याचिका पर आनंद सिंह ने कहा कि तब सुशील कुमार की मां कहां थी, जब सुशील मीडिया की वजह से ही सुर्खियों में था. अब जब सुशील कुमार की सच्चाई सामने आ रही है तो मीडिया ट्रायल को क्यों बंद करने की मांग की जा रही है. कोर्ट ने उन्हें सही फटकार लगाई है. इस मामले की मीडिया कवरेज जारी रहनी चाहिए.
ये भी पढ़िए:मृतक पहलवान सागर की मां की मांग- सुशील कुमार से छीने जाएं सारे मेडल और सम्मान