सोनीपत: एसडीम ने विभिन्न धार्मिक लोगों को बुलाकर सद्धभावना कमेटी की मीटिंग और इस मीटिंग में मुस्लिम समाज के लोग भी पहुंचे. गोहाना के बजाज पैलेस में सभी ने सद्धभावना मीटिंग की.
इस बैठक का का मुख्य मकसद लॉकाउन में किसी भी अफवाह से बचना और भाईचारा बनाने रखना है. बैठक में कहा गया कि किसी भी व्यक्ति कोई भी दिक्कत आती है, तो वो तुरंत प्रशासन को सूचित करें. इस ये भी कहा गया कि कोई व्यक्ति गलत तरीके से घूमता मिलता है, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें.