सोनीपत: गुरुवार देर शाम को नई अनाज मंडी के सामने एक कार डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में बर्खास्त पीटीआई टीचर की मौत हो गई और दो घायल हो गए. ये टीचर सीएम मनोहर लाल की बुटाना गांव की सभा से लौट रहे थे.
घायल पीटीआई टीचरों को रोहतक के पीजीआई अस्पताल में रेफर दिया गया. तीनों पीटीआई चरखी दादरी के बताए गए हैं. बता दें कि सीएम मनोहर लाल बरोदा उपचुनाव के प्रचार के लिए आए हुए थे. उनकी 5 गांवों में सभाएं थी. बर्खास्त पीटीआई गोहाना में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं.
वे सीएम से मिलना चाहते थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार चरखी दादरी के विधायक सोमवीर सांगवान ने बर्खास्त पीटीआई के प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात करवाने के लिए बुटाना गांव में बुला लिया, लेकिन सीएम बुटाना गांव में लेट पहुंचे. ऐसे में बर्खास्त पीटीआई से उनकी भेंट उनकी सभा के अगले गांव जागसी में होनी प्रस्तावित थी.