हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत रेलवे ट्रैक को बाधित करने वाले 100 किसानों पर RPF ने केस दर्ज किया

सोनीपत रेलवे स्टेशन पर सोमवार को रेल बाधित करने वाले करीब 100 किसानों पर आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. किसानों ने कल करीब 6 घंटे तक सोनीपत रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-चंडीगढ़ रेल मार्ग बाधित रखा था.

rpf-registers-case-against-100-farmers-for-obstructing-sonepat-railway-track
सोनीपत रेलवे ट्रैक को बाधित करने वाले 100 किसानों पर RPF ने केस दर्ज किया

By

Published : Oct 19, 2021, 1:33 PM IST

सोनीपत:उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की मौत मामले में सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान और मजदूर संगठनो ने पूरे देश मे रेल रोको अभियान चलाया. इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की गिरफ्तारी और उसके इस्तीफ़े की मांग की गई. रेल रोको अभियान के तहत सोनीपत रेलवे स्टेशन पर भी किसानों ने रेल की पटरी पर बैठकर रेल यातायात को बाधित किया.

रेल रोको अभियान के तहत सोनीपत रेलवे स्टेशन पर यातायात बाधित करने वाले करीब 100 अज्ञात किसानों के खिलाफ आरपीएफ पुलिस ने रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुनील मलिक ने बताया कि सोमवार को किसानों ने सोनीपत रेलवे स्टेशन पर करीब 6 घंटे ट्रैक को जाम रखा. जिसके बाद सोनीपत आरपीएफ ने करीब 100 किसानों पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

सोनीपत रेलवे ट्रैक को बाधित करने वाले 100 किसानों पर RPF ने केस दर्ज किया

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 4 किसानों और एक पत्रकार की मौत मामले में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा इस पूरे मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की गिरफ्तारी और उसके इस्तीफे की मांग कर रहा है. इसके चलते सोमवार को देश भर में किसानों ने रेल रोको अभियान के तहत सभी रेलवे ट्रैक्स को जाम किया.

ये भी पढ़ें-सिंघु बॉर्डर पर हत्या मामला: निहंग चीफ के साथ बीजेपी के मंत्री की फोटो वायरल, शुरू हुआ सियासी बवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details