सोनीपत:गरीबों के लिए योजनाएं की घोषणा कर सरकारें खुद को जन हितैशी (Public Welfare schemes) साबित करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़तीं, लेकिन ये योजनाएं जनता तक पहुंच रही हैं, या पहुंच रही हैं तो उसका फायदा क्या वाकई जनता उठा रही है, इस बात की नेता खोज खबर नहीं लेते. ऐसा ही हाल मोदी सरकार की तरफ से ऐलान किए गए गरीब कल्याण योजना का है.
सोनीपत (Sonipat) के गांव गढ़ी ब्राह्मणों के डिपो पर गरीबों के लिए गला सड़ा अनाज (Rotten Grain) अधिकारियों द्वारा पहुंचाया जा रहा है. ये आनाज इंसान तो क्या जानवरों के लायक भी नहीं हैं. वहीं डिपो धारक सनी का कहना है कि इसी 19 तारीख को ये अनाज उसके डिपो पर पहुंचा था. बाद में जब इन अनाज के बोरों को खोला गया तो खराब निकला. यह अनाज उसकी तरफ से गरीबों में नहीं बांटा गया और सभी अनाज के बोरो को एक तरफ रख दिया गया.
ये पढ़ें-पीएम मोदी के अन्नपूर्णा उत्सव की खुली पोल, रो कर बोली महिलाएं 'भूखे हैं बच्चे, क्या खिलाएं'