हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: गरीबों के लिए भेजा गया ऐसा राशन जिसे जानवर भी ना खाए, अब होगी जांच - सोनीपत राष्ट्रीय गरीब कल्याण योजना

राष्ट्रीय गरीब कल्याण योजना (National Poor Welfare Scheme) के तहत गरीबों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है, ताकि उनका गुजर-बसर सही से हो सके, लेकिन सोनीपत में इस योजना के नाम पर गरीबों के साथ मजाक हो रहा है. गरीबों के लिए ऐसा राशन भेजा जा रहा है जिसे खाने से जानवर भी मना कर दे.

rotten-grain-sent-by-sonipat-administration
गरीबों के लिए भेजा गया ऐसा राशन जिसे जानवर भी ना खाए

By

Published : Aug 25, 2021, 4:15 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 4:28 PM IST

सोनीपत:गरीबों के लिए योजनाएं की घोषणा कर सरकारें खुद को जन हितैशी (Public Welfare schemes) साबित करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़तीं, लेकिन ये योजनाएं जनता तक पहुंच रही हैं, या पहुंच रही हैं तो उसका फायदा क्या वाकई जनता उठा रही है, इस बात की नेता खोज खबर नहीं लेते. ऐसा ही हाल मोदी सरकार की तरफ से ऐलान किए गए गरीब कल्याण योजना का है.

सोनीपत (Sonipat) के गांव गढ़ी ब्राह्मणों के डिपो पर गरीबों के लिए गला सड़ा अनाज (Rotten Grain) अधिकारियों द्वारा पहुंचाया जा रहा है. ये आनाज इंसान तो क्या जानवरों के लायक भी नहीं हैं. वहीं डिपो धारक सनी का कहना है कि इसी 19 तारीख को ये अनाज उसके डिपो पर पहुंचा था. बाद में जब इन अनाज के बोरों को खोला गया तो खराब निकला. यह अनाज उसकी तरफ से गरीबों में नहीं बांटा गया और सभी अनाज के बोरो को एक तरफ रख दिया गया.

गरीबों के लिए भेजा गया ऐसा राशन जिसे जानवर भी ना खाए, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-पीएम मोदी के अन्नपूर्णा उत्सव की खुली पोल, रो कर बोली महिलाएं 'भूखे हैं बच्चे, क्या खिलाएं'

वही मामले में सोनीपत एसडीएम शशि वसुंधरा ने कहा है कि उनके संज्ञान में मामला आया है. मामले में पूरी जांच की जाएगी. सोनीपत डीएफएससी से बात कर इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. वहीं इस मामले में अगर किसी भी अधिकारी की लापरवाही निकलती है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.

ये पढ़ें-पलवल पुलिस ने पकड़ी अनाज की 770 बोरियां, राशन डिपो की जगह यहां हो रही थी सप्लाई

बता दें कि यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी गरीबों को जो अनाज भेजा जाता है, कई बार गरीबों को ये आनाज बांट भी दिया जाता है और मजबूरी में गरीब ऐसे गले-सड़े आनाज को लेने के लिए राजी भी हो जाते हैं, लेकिन अब देखना होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई होगी.

Last Updated : Aug 25, 2021, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details