हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अपराध की दुनिया में खौफ का दूसरा नाम हैं हरियाणा के ये गैंगस्टर मामा-भांजे - Wrestler Sushil Kumar Sagar Murder case

पहलवान सागर हत्याकांड (Sagar Murder Case) का गवाह और काला जठेड़ी का भांजा सोनू महाल (Sonu Mahal) भी अपने मामा के नक्शे कदम पर चलकर अपराध की दुनिया में अपना नाम करना चाहता है. ये दोनों मामा भांजे हरियाणा में खौफ का दूसरा नाम बन चुके हैं.

gangster Kala Jatheri Sonu Mahal
gangster Kala Jatheri Sonu Mahal

By

Published : May 31, 2021, 7:21 PM IST

Updated : Jun 2, 2021, 9:45 AM IST

सोनीपत: कुख्यात अपराधी काला जठेड़ी (Kala jatheri) और उसका भांजा सोनू महाल (Sonu Mahal) हरियाणा में अपराध और खौफ का दूसरा नाम बन चुके हैं. काला जठेड़ी बैंकॉक से बैठकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) चला रहा है. अब उसका नाम पहलवान सागर हत्याकांड(Sagar Murder Case) में भी आ रहा है. इसी हत्या के आरोप में पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा का ये गैंगस्टर अपनी दहशत फैलाने के लिए 1 या 2 नहीं..मारता है 35-40 गोलियां

काला जठेड़ी और सोनू महाल की कुंडली

सोनीपत के एक साधारण परिवार से तालुकात रखने वाला तीन भाइयों में सबसे बड़ा भाई संदीप उर्फ काला जठेड़ी ने 2009 में पहली बार अपराध की दुनिया में कदम रखा था. रोहतक में एक शख्स की हत्या को अंजाम देकर उसने अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बनने की राह चुन ली और फिर उसने एक के बाद एक 13 हत्या की वारदातों को अंजाम दे डाला. जठेड़ी पर 31 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं. वो कई मामलों में वांछित है और फरवरी 2020 में हरियाणा पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था.

गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग

मामा की राह पर भांजा

संदीप उर्फ काला जठेड़ी की राह पर ही उसका भांजा सोनू महाल (Sonu Mahal) भी है. जो उस रात सागर धनखड़ के साथ था जब उसे सुशील और उसके साथियों ने पीट-पीटकर मार डाला. सोनू महाल भी इस हमले में बुरी तरह घायल हुआ था. इस हत्याकांड में वो मुख्य गवाह भी है. सोनू महाल अपने मामा काला जठेड़ी गैंग (Kala Jatheri Gang) का सदस्य है. उस पर करीब 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें से कई संगीन हैं.

ये भी पढ़ें- सागर हत्याकांड: सुशील कुमार के साथियों ने हत्या के लिए उसे ही बताया जिम्मेदार

विदेश में बैठकर चला रहा लॉरेन्स बिश्नोई गैंग

हरियाणा पुलिस (Haryana Police) के अनुसार, संदीप उर्फ काला जठेड़ी विदेश से अब कुख्यात गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) को ऑपरेट कर रहा है. काला जठेड़ी पर 13 हत्या, चार हत्या का प्रयास समेत 31 संगीन अपराध करने के आरोप हैं. हरियाणा पुलिस ने उस पर सात लाख रुपये का इनाम रखा हुआ है.

पहलवान सुशील कुमार

लॉरेन्स बिश्नोई गैंग में भर्ती किए कई लड़के

पुलिस सूत्रों के अनुसार, काला जठेड़ी की मुलाकात लॉरेन्स बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) को हरियाणा में ऑपरेट करने वाले कुख्यात बदमाश संपत नेहरा से हुई. उसके बाद उसनेलॉरेन्स बिश्नोई गैंगमें सोनीपत के ही रहने वाले राजू बसोदी व अक्षय पलड़ा के साथ-साथ कई नामी बदमाशों की एंट्री उत्तर भारत के सबसे बड़े गिरोह में करवाई.

ये भी पढ़ें- ताबड़तोड़ फायरिंग से फिर दहला सोनीपत, जमानत पर छूटे हत्या के आरोपी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

दो जिलों की पुलिस ने रखा है इनाम

इस पर फरीदाबाद पुलिस (Faridabad Police) ने पांच लाख और गुरुग्राम एसटीएफ ने दो लाख रुपये का इनाम रखा है. इसी के साथ-साथ उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. अभी हमारे पास जानकारी ये आ रही है कि ये विदेश में बैठकर गैंग ऑपरेट कर रहा है. वहीं अब काला जठेड़ी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मकोका के तहत एफआईआर दर्ज की है.

ये भी पढे़ं-कभी बैंकॉक में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग को चलाने वाले गैंगस्टर राजू बसोदी की कहानी

Last Updated : Jun 2, 2021, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details