सोनीपत: कुख्यात अपराधी काला जठेड़ी (Kala jatheri) और उसका भांजा सोनू महाल (Sonu Mahal) हरियाणा में अपराध और खौफ का दूसरा नाम बन चुके हैं. काला जठेड़ी बैंकॉक से बैठकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) चला रहा है. अब उसका नाम पहलवान सागर हत्याकांड(Sagar Murder Case) में भी आ रहा है. इसी हत्या के आरोप में पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा का ये गैंगस्टर अपनी दहशत फैलाने के लिए 1 या 2 नहीं..मारता है 35-40 गोलियां
काला जठेड़ी और सोनू महाल की कुंडली
सोनीपत के एक साधारण परिवार से तालुकात रखने वाला तीन भाइयों में सबसे बड़ा भाई संदीप उर्फ काला जठेड़ी ने 2009 में पहली बार अपराध की दुनिया में कदम रखा था. रोहतक में एक शख्स की हत्या को अंजाम देकर उसने अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बनने की राह चुन ली और फिर उसने एक के बाद एक 13 हत्या की वारदातों को अंजाम दे डाला. जठेड़ी पर 31 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं. वो कई मामलों में वांछित है और फरवरी 2020 में हरियाणा पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था.
मामा की राह पर भांजा
संदीप उर्फ काला जठेड़ी की राह पर ही उसका भांजा सोनू महाल (Sonu Mahal) भी है. जो उस रात सागर धनखड़ के साथ था जब उसे सुशील और उसके साथियों ने पीट-पीटकर मार डाला. सोनू महाल भी इस हमले में बुरी तरह घायल हुआ था. इस हत्याकांड में वो मुख्य गवाह भी है. सोनू महाल अपने मामा काला जठेड़ी गैंग (Kala Jatheri Gang) का सदस्य है. उस पर करीब 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें से कई संगीन हैं.
ये भी पढ़ें- सागर हत्याकांड: सुशील कुमार के साथियों ने हत्या के लिए उसे ही बताया जिम्मेदार