हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बलराज कुंडू पर रॉकी मित्तल का तंज, कहा- पूरे हरियाणा में सिर्फ वो ही हैं हरिश्चन्द्र - गोहाना में रॉकी मित्तल

रॉकी मित्तल ने कहा कि कुंडू जो आरोप लगा रहे हैं वो गलत हैं. महम की जनता का भला करने का टाइम था, लेकिन भला करने की जगह कुंडू महम की जनता को दुख देने का काम कर रहे हैं.

बलराज कुंडू पर रॉकी मित्तल का तंज
बलराज कुंडू पर रॉकी मित्तल का तंज

By

Published : Mar 6, 2020, 3:56 PM IST

सोनीपत: पब्लिसिटी और जनसंपर्क विभाग के चेयरमैन रॉकी मित्तल ने महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बस सच बोलने वाला एक हरिश्चंद्र आया है, जिसका नाम बलराज कुंडू है.

रॉकी मित्तल ने कहा कि कुंडू जो आरोप लगा रहे हैं वो गलत हैं. महम की जनता का भला करने का टाइम था, लेकिन भला करने की जगह कुंडू महम की जनता को दुख देने का काम कर रहे हैं. आने वाले वक्त में जनता कुंडू को सबक सिखाएगी.

पब्लिसिटी और जनसंपर्क विभाग के चेयरमैन रॉकी मित्तल ने महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू पर तंज कसा है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा के इस किसान ने सब्जी उत्पादन में बनाया विश्व रिकॉर्ड, पढ़िए किसानी से करोड़पति बनने का ये नुस्खा

'पूरे हरियाणा में सिर्फ वो ही हैं हरिश्चन्द्र'

चेयरमैन रॉकी मित्तल ने कहा जो महम विधायक बलराज कुंडू मुख्यमंत्री समेत विधायकों को भ्रष्ट कह रहा है. वो सभी आरोप गलत हैं. कुंडू पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा में सिर्फ कुंडू ही एक मात्र हरिश्चंद्र थे. जो सच कह रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बलराज कुंडू के ऊपर खुद सीबीआई केस चल रहा है. जो जात-पात की लड़ाई करते हों, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आपना भगवान मानते हैं. ऐसे लोग कभी ईमानदार नहीं हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details