गोहाना: पिछले कई दिनों से गोहाना शहर में लगातार क्राइम ग्राफ बढ़ता जा रहा है. गोहाना के सेक्टर-7 में मकान के अंदर घुसकर सरेआम फिरौती मांगने का शाम मामला सामने आया है. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गोहाना सिटी एसएचओ ने बताया कि शहर के सेक्टर 7 निवासी चरण सिंह ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि शनिवार को वह घर पर था सुबह दो युवक घर के अंदर घुस आए. अंदर घुसने के बाद आरोपियों ने हथियार निकाला और धमकी देते हुए रुपये देने की मांग की. आरोपियों ने रुपये नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी भी दी.
हथियार लहराते जबरदस्ती घर में घुसे लुटेरे, देखिए वीडियो आरोपियों ने उनको धक्का भी दिया उसके बाद रुपये लेकर आने की बात कह कर कमरे के अंदर चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. कुछ देर खड़े रहे, इसके बाद धमकी देकर वापस चले गए.
बहरहाल पीड़ित चरण सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस घटनास्थल पर भी पहुंची और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है. जांच करने की पर गाड़ी दूसरे क्षेत्र की मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दे रही है.
ये भी पढ़िए:दिवाली के बाद हिसार में बारिश के साथ ओलावृष्टि, प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना