सोनीपत: राई में बदमाशों का आतंक देखने को मिला. 4 बदमाशों ने रात के करीब 11 बजे पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश पेट्रोल पंप के मैनेजर से 25 हजार रुपए और मोबाइल लूट कर फरार हो गए.
बदमाशों का MID NIGHT 'तांडव', पेट्रोल पंप मैनेजर को गोली मार की लूट - rai
सोनीपत के राई में बदमाशों के हौसले बुलंद है. 4 बदमाशों ने आधी रात को पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
मैनेजर को बदमाशों ने मारी गोली
नाहरी गांव के पेट्रोल पंप पर 4 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने मैनेजर को गोली मारी, जिसके बाद वो 25 हजार रुपए और मोबाइल लेकर फरार हो गए. पेट्रोल पंप पर काम करने वाले युवक ने बताया कि बदमाश बाइक पर सवार थे. पहले बदमाशों ने बाइक में पेट्रोल डलवाया, जब बदमाशों ने देखा की पेट्रोल पंप में सिर्फ दो ही लोग काम कर रहे हैं तो उन्होंने बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
पहले पिया पानी फिर की लूट
जानकारी के मुताबिक पहले बदमाशों ने बाइक में पेट्रोल डलवाया और बाद में पेट्रोल पंप पर पानी पिया. उसके बाद पेट्रोल के पैसे देने के लिए एक-दूसरे को कहने लगे और इसी बीच एक बदमाश ने फायर की. फायरिंग में मैनेजर घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है.