सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत में चोर बेखौफ नजर आ रहे हैं. सोनीपत में एक ही दिन में दिन दहाड़े चोरी की दो वारदात पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है. पुलिस की नाक के नीचे चोर वारदात कर फरार हो जाते हैं. जिसकी पुलिस को भनक तक नहीं लगती. सोनीपत में 6 नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसते ही दुकानदार की पिटाई कर दी और करीब 50 हजार रुपये की नकदी और दुकानदार के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए.
इससे पहले एक घटना सोनीपत में खरखौदा चौक पर हुई. जहां बदमाशों ने दिन की शुरुआत के साथ चोरी की पहली घटना को अंजाम दिया. यहां सब्जी मंडी के एक आढ़ती से हथियार के बल पर 1 लाख 60 हजार कैश लेकर आरोपी फरार हो गए. जिसके बाद सोनीपत में चोरी की दूसरी वारदात सेक्टर 23 में एक दुकान पर की गई.
चोरी की ये घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 6 नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसते ही दुकानदार पर लाठी डंडों से हमला करते हैं और दुकानदार को बुरी तरह से पीटते हैं. वहीं, पुलिस सभी बदमाशों की तलाश करने में जुटी है. दुकान के आसपास के भी सभी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर-23 निवासी मुकेश ने पुलिस को बताया कि सोनीपत ककरोई रोड से सेक्टर-23 की तरफ जाने वाली सड़क पर उनकी कन्फेक्शनरी की दुकान है. वो करीब 4 बजे दुकान पर पहुंचे थे. वह दुकान में बैठकर मोबाइल पर बात कर रहे थे, कि करीब सवा चार बजे छह नकाबपोश बदमाश दुकान के अंदर घुसे. उन्होंने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था. उन्होंने दुकान में आते ही डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान एक युवक आरी व एक तमंचा लिए थे.