सोनीपत:सोनीपत ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर लूट की वारदातों (Loot in Sonipat) को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने 5 आरोपियों (Gang caught in Sonipat) को गिरफ्तार किया है. सोनीपत सीआईए 2 की टीम ने इन आरोपियों को धर दबोचा. लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी उत्तर प्रदेश के बागपत में ईंट भट्टों पर काम करने वाले 5 युवक हैं. आरोपी अपने शौक पूरे करने के लिए गिरोह बनाकर हाईवे से गुजरने वाले ट्रक चालकों को लूटा करते थे. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
सोनीपत सीआईए 2 ने उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले सावेज, आशु, रितिक, हर्ष और दानिश को लूट के आरोप में गिरफ्तार किया है. पांचों युवक बागपत में ईंट भट्टों पर मजदूरी का काम करते हैं. इन्होंने अपने ऐशो आराम को पूरा करने के लिए गिरोह बनाकर लूट की वारदात करना कबूल किया है. पुलिस पूछताछ में इन्होंने 4 वारदात करना कबूल किया है. कुंडली गाजियाबाद, पलवल एक्सप्रेस-वे पर ट्रक चालकों के साथ हुई लूट की वारदात इसी गिरोह ने की थी.