सोनीपत:थाना खरखौदा की पुलिस ने हथियारों के बल पर लूट की घटना में संलिप्त एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी जितेन्द्र उर्फ बन्टू निवासी सोहटी जिला सोनीपत का रहने वाला हैं. जानकारी के मुताबिक थाना खरखौदा निरीक्षक जसबीर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश गाड़ी में अवैध हथियारों के साथ पेट्रोल पम्प लूटने की साजिश रच रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम की तरफ से बिना देरी कार्रवाई करते हुए बदमाशों को धर दबोचा.
पकड़े गए आरोपियों पहचान अमन उर्फ बॉक्सर निवासी सोहटी, सन्दीप निवासी पाई, जिला सोनीपत, दिनेश उर्फ रेनचो पुत्र जगबीर निवासी रसुलपूर-दिल्ली, राहुल पुत्र योगेश निवासी रसुलपूर-दिल्ली और कृष्ण उर्फ बच्ची पुत्र अशोक कुमार निवासी बाजीतपुर-दिल्ली के रूप में हुई है.
ये पढ़ें-आईएएस रानी नगर को नहीं मिला सरकारी आवास, फेसबुक पर पोस्ट कर साझा किए हालात
तलाशी लेने पर इनके कब्जा से तीन अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक सूआ और एक लकड़ी का बेट मिला. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अंतर्गत थाना खरखौदा में अभियोग दर्ज किया गया था.
जांच टीम की तरफ से गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर अपराधों को कबूल किया है-
1. 23 जनवरी 2020 को थाना पश्चिमी विहार दिल्ली में एक लूट की घटना.
2. फरवरी 2020 में शाहबाद दिल्ली डेयरी में चोरी की घटना.
3. फरवरी 2020 में पानीपत में गोली मारकर चेन तोड़ने की घटना.