सोनीपत: गोहाना अनाज मंडी में इन दिनों धान की फसल की खरीद की जा रही है. जिसके कारण शहर में सुबह से शाम तक जाम लगा रहता है. जिसकी वजह से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
तस्वीरों में यह नजारा गोहाना के जींद रोड और पुराना बस अड्डा का है. जिसमें बाहर से किसान फसल बेचने के लिए गोहाना पहुंच रहे हैं. उनके कारण ही पूरे दिन जाम लगा रहता है. पुलिस का कहना है कि झज्जर, रोहतक, करनाल, so पानीपत और अन्य जिलों से यहां पर धान बेचने के लिए किसान पहुंच रहे हैं. जिसके कारण जाम लगता है.
गोहाना अनाज मंडी में धान बेचने के लिए आ रहे किसानों की वजह से लग रहा शहर में जाम गोहाना सिटी थाना प्रभारी ने महिपाल सिंह ने बताया कि दूसरे जिलों से किसान धान बेचने के लिए गोहाना में पहुंच रहा है. जिसके कारण सुबह से ही जाम लग जाता है, लेकिन पुलिस अलग-अलग नाकों पर खड़ा होकर जाम खुलवाने की कोशिश कर रही है और एक लाइन बनवाकर ट्रैक्टरों को अनाज मंडी में भेजा जा रहा है. जिसमें सुबह से लेकर दिन के 12:00 बजे तक ड्यूटी पुलिस की रहती है.
बता दें कि, सुबह जाम लगने के बाद पूरे शहर में पूरे दिन जाम की व्यवस्था बनी रहती है. क्योंकि गोहाना में बाईपास नहीं होने की वजह से जींद से सोनीपत और गोहाना से सफीदों जाने वाले रास्ते में जींद रोड ही पड़ता है. जिसके कारण शहर में पूरा दिन आने जाने में आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें:राम रहीम को गुपचुप तरीके से मिली एक दिन की पैरौल, जेल मंत्री ने दी सफाई