सोनीपत: राठधाना गांव में सड़क हादसा (Road Accident Sonipat) हो गया. जिसकी वजह से राजेंद्र नाम के शख्स की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. खबर है कि दोनों दंपति घर का सामान लेने के लिए बाइक पर गांव से निकले ही थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया.
घायल महिला का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. सोनीपत के गांव राठधाना का रहने वाला राजेंद्र बीएसएफ से नायाब सूबेदार की पोस्ट से सेवानिवृत्त है, आज राजेन्द्र अपनी पत्नी के साथ घर का सामान लेने के लिए बाइक पर सवार होकर सोनीपत आ रहे थे. बहालगढ़ रोड पर एक तेज रफ्तार मारुति सिलेरियो कार ने दोनों पति पत्नी को टक्कर मार दी और इस हादसे में राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.