हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बाइक पर बाजार के लिए निकले थे दंपति, कार ने मारी टक्कर...और फिर - सोनीपत ताजा समाचार

सोनीपत के राठधाना गांव में सड़क हादसा (Road Accident Sonipat) हो गया. हादसे में शख्स की मौत हो गई. जबकि महिला गंभीर रूप से घायल है.

Road Accident Sonipat
Road Accident Sonipat

By

Published : Aug 8, 2021, 2:09 PM IST

सोनीपत: राठधाना गांव में सड़क हादसा (Road Accident Sonipat) हो गया. जिसकी वजह से राजेंद्र नाम के शख्स की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. खबर है कि दोनों दंपति घर का सामान लेने के लिए बाइक पर गांव से निकले ही थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया.

घायल महिला का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. सोनीपत के गांव राठधाना का रहने वाला राजेंद्र बीएसएफ से नायाब सूबेदार की पोस्ट से सेवानिवृत्त है, आज राजेन्द्र अपनी पत्नी के साथ घर का सामान लेने के लिए बाइक पर सवार होकर सोनीपत आ रहे थे. बहालगढ़ रोड पर एक तेज रफ्तार मारुति सिलेरियो कार ने दोनों पति पत्नी को टक्कर मार दी और इस हादसे में राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.

ये भी पढ़ें- पेपर लीक होने से सिपाही पद की परीक्षा रद्द, छात्रों में रोष, बोले- दोबारा नहीं देंगे पेपर

राहगीरों ने उसकी पत्नी को सोनीपत के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भिजवा दिया और इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. हादसे की सूचना मिलने के बाद सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राजेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया. जांच अधिकारी अशोक ने बताया कि बालगढ़ रोड पर एक कार चालक ने बाइक पर सवार गांव राठधाना के रहने वाले पति पत्नी को टक्कर मार दी इसमें पति की मौत हो गई और पत्नी का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. मामले में कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details