सोनीपत:जिले में तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले (road accident in sonipat) रहा है. लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. किसी तरह का कोई अंकुश लगता नजर नहीं आ रहा है. ताजा मामला सोनीपत के मुरथल थाना क्षेत्र से हैं. जहां एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार के चलते बाइक सवार मां बेटे की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि बाइक सवार मृतक सूरज अपनी मां संतोष के साथ ताजपुर गांव से दवाई लेकर लौट रहे थे. तभी सूरज की तेज रफ्तार बाइक पनबेरा गांव (Panbera Village Sonepat) के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. पेड़ से टकराने की वजह से दोनों मां-बेटे सड़क पर जा गिरे जिससे दोनों की मौके पर मौत गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भेज दिया.
बात दें कि सोनीपत के गांव देवडू के रहने वाले राजबीर ने दो पहले ही एक नई बाइक खरीदी थी, जिसको लेकर उनका बेटा सूरज और पत्नी संतोष ताजपुर गांव (Tajpur Village Sonipat) दवाई लेने गए थे. दवाई लेकर लौट रहे बाइक सवार बेटे और मां हादसे का शिकार हो गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद सोनीपत मुरथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान अस्पताल में भेजा है. हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है.
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुल्तान सिंह ने बताया कि गांव पबनेरा के पास एक बाइक पेड़ से टकराई जिसमें गांव के रहने वाली संतोष व उसके बेटे सूरज की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल (Government Hospital Sonepat) में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों मां बेटा दवाई लेने के लिए ताजपुर गांव गए थे.