सोनीपत: हरियाणा में सोनीपत में एक बार फिर तेज रफ्तार का (road accident in Sonipat) कहर देखने को मिला है. जिसकी वजह से खेड़ी तगा गांव सोनीपत के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया. दरअसल तेज सफ्तार कैंटर ने बाइक सवार वकील को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार वकील की (one died road accident)मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना मिलते ही पुलिस मौैके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत नागरिक अस्पताल (Sonipat Civil Hospital) भिजवा दिया है. वहीं मामले में गुन्नौर थाना पुलिस अभी जांच कर रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही व्हीकल भी जब्त कर लिया जाएगा और जल्द ही चालक की पहचान कर उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा. आगामी कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार गांव खेड़ा तथा निवासी बृजमोहन जो गन्नौर कोर्ट में वकील था. कल देर रात गन्नौर बार एसोसिएशन के चुनाव समाप्त होने के बाद अपने घर जा रहा था. उसी दौरान गांव के पास एक तेज रफ्तार कैंटर में बाइक (Canter hit bike in sonipat) सवार वकील बृजमोहन को टक्कर मार दी. जिसमे बृजमोहन की मौके पर ही मौत (one died road accident) हो गई. इसके साथी रोहताश ने जानकारी देते हुए बताया कि वो गन्नौर बार एसोसिएशन के चुनाव समापत् होने के बाद समीक्षा कर रहे थे कि हार-जीत कैसे हुई.