हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

road accident in sonipat: अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद कार में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर - कुमासपुर नंदनौर गांव सोनीपत

कुमासपुर नंदनौर गांव सोनीपत में सड़क हादसा (road accident in sonipat) हो गया. इस सड़क हादसे में युवक की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई.

road accident in sonipat
road accident in sonipat

By

Published : Dec 26, 2021, 11:35 AM IST

Updated : Dec 26, 2021, 12:26 PM IST

सोनीपत: रविवार सुबह (kumaspur nandnaur village sonipat) कुमासपुर नंदनौर गांव सोनीपत में सड़क हादसा हो गया. खबर है कि किसी वाहन ने कार को टक्कर मार दी. जिसके बाद सोनीपत में कार में आग लग गई. इस हादसे में कार चालक जिंदा जल गया. मृतक की पहचान गांव मेहंदीपुर निवासी फुलकंवर के रूप में हुई है. फुलकंवर गांव में ही पशुपालन का काम करता था. हादसे की सूचना मिलने के बाद सोनीपत राई थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

खबर है कि फुलकंवर मुरथल में किसी शादी समारोह में शिरकत करने गया था. जब वो देर रात अपने गांव लौट रहा था तो किसी वाहन ने उसकी कार को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही कार में आग लग गई. कुलकंवर को कार से निकलने का मौका तक नहीं मिला. इस हादसे में युवक कार में जिंदा जल गया. राई थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव नंदनौर रोड पर एक जली हुई कार में युवक की लाश है.

अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद कार में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में गुब्बारे भरने वाले नाइट्रोजन सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, व्यक्ति के दोनों पैर झुलसे

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की गई तो प्राथमिक जांच में पता चला कि किसी अज्ञात वाहन के साथ टक्कर के बाद कार में आग लगी है. मृतक की पहचान मेहंदीपुर निवासी फुलकुंवार के रूप में हुई है, एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 26, 2021, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details