सोनीपत: चिड़ाना गांव गोहाना में डाक कांवड़ियों की पिकअप कार को पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी. जिसकी वजह से पिकअप कार आगे चल रहे वाहन में जा टकराई. इस हादसे में पिकअप कार में सवार तीन कांवड़ियों की मौत हो गई. करीब कांवड़िए घायल बताए जा रहे हैं. सभी कांवड़िए महेंद्रगढ़ के सुहेरती पिलानिया गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लिया.
सोनीपत में सड़क हादसा: तीन कांवड़ियों की मौत, आठ की हालत गंभीर - सोनीपत में तीन कांवड़ियों की मौत
शुक्रवार को सोनीपत में सड़क हादसा हो गया. गोहाना में डाक कांवड़ियों की पिकअप कार को पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
वहीं घायलों को इलाज के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. तीन कांवड़ियों की गंभीर हालत के चलते खानपुर पीजीआई के डॉक्टर ने उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक महेंद्रगढ़ के सुहेरती पिलानिया गांव के लोग डाक कांवड़ के लिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकले थे. जब वो चिड़ाना गांव के पास पहुंचे, तो अचानक उनकी गाड़ी में पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी. जिसकी वजह से उनकी पिकअप आगे खड़े वाहन में टकरा गई.
हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई. हादसे में आठ अन्य घायल हुए हैं. मृतकों की पहचान प्रवीन (37), कपिल (27) और सज्जन (33) के रूप में हुई हैं. वहीं घायलों में सुरेंद्र (25), विकास (26) और दिनेश (27) को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. जांच अधिकारी वजीर सिंह ने बताया कि 'गांव चिड़ाना के पास हुए हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई. हादसे में तीन घायलों को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक और पांच को खानपुर कलां अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.'