सोनीपत: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन 12वें दिन भी जारी है. इन 12 दिनों में किसानों को कई संगठनों, पार्टियों और जानी-मानी हस्तियों का साथ मिला है. अब किसानों की लड़ाई लड़ने पंजाब के रि. फौजी भी सामने आए हैं. जिनका कहना है कि वो अपने जीवन की तीसरी लड़ाई किसानों के लिए लड़ रहे हैं.
1965 और 1971 की लड़ाई लड़ चुके रिटायर्ड फौजी जोगिंदर सिंह पहुंचे सिंघु बॉर्डर, देखें वीडियो बता दें कि सिंघु बॉर्डर पर किसानों को समर्थन देने रि. फौजी जोगिंदर सिंह पहुंचे हैं. जोगिंदर सिंह सेना से रिटायर्ड हैं और पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं. सबसे खास बात ये है कि रि. फौजी जोगिंदर सिंह 1965 और 1971 की लड़ाई में देश की तरफ से जंग लड़ चुके हैं और अब वो किसानों का साथ देने यहां पहुंचे हैं.
जोगिंदर सिंह की उम्र 75 साल की हो चुकी है और उन्होंने 1965 की लड़ाई में और 1971 की लड़ाई में दुश्मन के दांत खट्टे किए थे और अब वो तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों का साथ देने सिंघु बॉर्डर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार जल्द से जल्द हमारी मांगें मान लेंगी और ये तीनों कानून वापिस हो जाएंगे.
जोगिंदर सिंह ने आगे कहा कि उन्होंने 1965 और 1971 की लड़ाई में देश के लिए जंग लड़ी थी और अब ये उनकी तीसरी लड़ाई किसानों के लिए जारी है. जिसे वो जीतकर ही वापस अपने घर लौटेंगे.
ये भी पढ़िए:फरीदाबाद: बदरपुर बॉर्डर पहुंचे कई किसान नेता गिरफ्तार