हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, अनूप धानक ने लिया हिस्सा - गणतंत्र दिवस सोनीपत

सोनीपत में गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया. स्थानीय पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में स्कूल की बच्चियों ने जोरदार नृत्य प्रस्तुत किया. नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियों ने तो समारोह में समां बांध दिया.

republic day celebration in sonipat
गणतंत्र दिवस समारोह सोनीपत

By

Published : Jan 26, 2020, 5:49 PM IST

सोनीपत: देशभर में जहां गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिली. वहीं सोनीपत में भी गणतंत्र दिवस को लेकर खासा उत्साह देखा गया. खासकर महिलाओं में तो गजब का उत्साह रहा. समारोह में महिलाएं अपने गालों पर तिरंगा बनाकर पहुंची. इसके अलावा नन्हें मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया. समारोह के सफल और शानदार आयोजन के लिए मुख्यातिथि राजमंत्री अनूप धानक ने सभी की सराहना करते हुए बधाई दी.

क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या युवक तो क्या महिलाएं तमाम लोगों ने गणतंत्र दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया. स्थानीय पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में स्कूल की बच्चियों ने जोरदार नृत्य प्रस्तुत किया. नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियों ने तो समारोह में समां बांध दिया. छोटी-छोटी बच्चियां लोक गीतों पर जमकर थिरकीं. शानदार समारोह से गदगद मुख्यातिथि राज्यमंत्री अनूप धानक ने प्रस्तुति दी रहे बच्चों के लिए 2 लाख 51 हजार रुपये बतौर इनाम दिए.

सोनीपत में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह,

इस दौरान जिला प्रशासन ने भी समारोह में प्रस्तुति देने वाले स्कूल के बच्चों के लिए सोमवार का अवकाश घोषित कर दिया. राज्यमंत्री अनूप धानक ने समारोह में अव्वल आने वाले तमाम प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई की.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 25 से कम छात्र वाले स्कूलों को जल्द बंद किया जाएगा- कंवरपाल गुर्जर

ABOUT THE AUTHOR

...view details