बरोदा: विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन के बाद प्रदेश की बरोदा विधानसभा सीट पर 03 नवंबर को उपचुनाव होने वाला है. एक तरफ जहां बरोदा की जनता को एक बार फिर अपना प्रतिनिधी चुनने का मौका मिला है, वहीं दूसरी तरफ राजनैतिक पार्टियों को भी एक सीट की बढ़त हासिल करने का मौका हाथ लगा है, हालांकि इस सीट पर हार जीत से प्रदेश की राजनीति में कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है, लेकिन सत्ताधारी पार्टी बीजेपी बरोदा में किसी भी तरफ जीत हासिल करना चाहती है, क्योंकि आज तक बीजेपी ने बरोदा सीट पर जीत का स्वाद नहीं चखा है, इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि आखिर वो कौन सी वजह थी जिस वजह से आज तक बीजेपी हार का सामना करती रही और आज क्या खास बदलाव आने वाला है.
बता दें कि हरियाणा में बीजेपी ने 2014 में स्पष्ट बहुमत और 2019 में जननायक जनता पार्टी (जजपा) से गठबंधन करके सरकार बनाई. दोनों ही बार विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ बरोदा हलका में भाजपा की दाल नहीं गल पाई थी. बरोदा के चुनाव में एक बार भाजपा के दिग्गजों में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (वर्तमान में देश के गृहमंत्री) अमित शाह और दूसरी बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल पार्टी के प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए आए थे, लेकिन वे उनकी नैया पार नहीं लगा पाए थे.
मोदी लहर में भी नहीं लगी नैया पार
चलिए हम साल 2014 से आपको बताते हैं. बीजेपी की बरोदा में क्या स्थिति रही है इस बात का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि मई, 2014 में लोकसभा चुनाव में केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद हरियाणा में भी पार्टी को काफी मजबूती मिली थी. अक्टूबर, 2014 में हरियाणा विधानसभा के चुनाव हुए थे. बीजेपी ने स्पष्ट बहुमत से प्रदेश में सरकार भी बनाई थी. इस चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ बरोदा हलका में सेंधमारी के लिए भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के प्रत्याशी गठवाला खाप के दादा बलजीत सिंह मलिक के चुनाव प्रचार के लिए आए थे. शाह ने 5 अक्टूबर, 2014 को गांव बरोदा में मलिक के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया था. शाह भी मलिक की नैया को पार नहीं लगा पाए थे और उन्हें बुरी हार का सामना करना पड़ा था. मलिक को इस चुनाव में 8698 वोट मिले थे और तीसरे स्थान पर रहे थे.
2019 में भी नहीं चख पाई जीत का स्वाद
बीजेपी ने 2019 को 75 प्लस का नारा देकर विधानसभा चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के गढ़ में फिर से सेंधमारी करने के लिए ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त को मैदान में उतारा. योगेश्वर राजनीति में नए थे लेकिन पहचान बड़ी थी. अक्टूबर, 2019 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रत्याशी दत्त के चुनाव प्रचार के लिए और बरोदा में उन्होंने जनसभा की. मुख्यमंत्री भी दत्त की नैया को पार नहीं लगा पाए. 2019 में पहलवान योगेश्वर दत्त हार गए थे. हालांकि उन्होंने पूर्व के बीजेपी प्रत्याशियों से कहीं ज्यादा 37726 वोट हासिल किए थे.
बीजेपी के लिए बरोदा जीत के मायने ?