गोहाना:बीपीएस महिला मेडिकल के बिल्डिंग रिपेयरिंग का काम जल्द शुरू किया जाएगा. परिसर के अंदर सड़कों की हालत भी बिल्कुल खराब हो चुकी है, अब उन्हें भी दोबारा से बनाया जाएगा. जिसके लिए एसीएस मुख्यालय को लिख दिया गया है.
इस मामले में बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर एपीएस बत्रा ने कहा कि मेडिकल परिसर की रिपेयर के लिए ईसीएस के साथ बातचीत हुई है. ईसीएस ने पीडब्ल्यूडी ऐसी को परिसर में रिपेयरिंग करने के लिए निर्देश दे दिए हैं. जल्द ही पीडब्ल्यूडी मेंटेनेंस का काम दोबारा से यहां पर शुरू हो जाएगा और बिल्डिंग के अंदर जितनी भी छोटी मोटी टूट-फूट है उसको ठीक किया जाएगा.