सोनीपत:नगरपालिका द्वारा दिवाली से पहले शहर को रौशन करने की तैयारी शुरू कर दी गई है, शहर की सड़कों पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटें फिर से रौशन होंगी. इसके साथ ही शहर के पार्कों में भी खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक किया जाएगा. दोनों ही कार्य जनता की मांग पर किए जा रहे हैं. नगरपालिका के कार्यवाहक चेयरमैन सुनील लंबू ने बताया कि शहर के लोगों की उम्मीद को पूरा करना ही हमारी प्राथमिकता है.
उन्होंने ने कहा कि शहर में जहां पर लाइटें खराब पड़ी हैं. उनको दुरुस्त करने के लिए टीमों को लगाया गया है. गौरतलब है कि शहर में पिछले कई महीनों से शहर के प्रत्येक वार्ड. सड़कों और पार्कों में काफी सारी स्ट्रीट लाइटें खराब थी. जिसके चलते कई सड़कों पर शाम होते ही अंधेरा छा जाता था.अंधेरे का लाभ उठाकर अपराधी वारदात को आसानी से अंजाम देकर निकल जाते थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए नगरपालिका ने निगम कमीश्नर के निर्देशों के बाद स्ट्रीट लाईटों को रिपेयर करने का काम शुरू कर दिया गया है.