सोनीपत: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार द्वारा बर्खास्त किए गए पीटीआई टीचरों ने शनिवार को शिक्षा दिवस के मौके पर प्रदर्शन किया. पीटीआई टीचरों ने शिक्षक दिवस को काले दिवस के रूप में मनाया और हाथों पर काले रंग की पट्टियां बांधकर विरोध किया.
इस दौरान पीटीआई टीचरों ने खट्टर सरकार और शिक्षा मंत्री के नाम पर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए गोहाना-सोनीपत रोड पर मिनी सचिवालय के बाहर शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका.
बता दें कि बर्खाश्त पीटीआई टीचर गोहाना में लगातार 83 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं. वो लगातार अपनी बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे हैं.
आज शिक्षा दिवस के मौके पर पीटीआई टीचरों ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंकते हुए शिक्षा मंत्री को अनपढ़ बताते हुए मांग की कि हरियाणा सरकार हमारी सुध ले और बदले की भावना को छोड़ दें, नहीं तो आने वाले समय में इसका नतीजा सरकार को भुगतना पड़ेगा. वहीं, नई शिक्षा प्रणाली का भी वो विरोध कर रहे हैं.