हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: बिचपड़ी गांव में पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप - gohana religion conversion case

सोनीपत में गोहाना के एक गांव में धर्म परिवर्तन करवाए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि कुछ लोगों ने पैसे के लिए कुछ लोगों को धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

religion conversion case in gohana sonipat
religion conversion case in gohana sonipat

By

Published : Jan 7, 2020, 8:34 AM IST

सोनीपत:गोहाना के बिचपड़ी गांव में कुछ लोगों द्वारा लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने है. जिसकी सूचना पर लोगों ने एक घर के अंदर घुसकर हंगामा करना शुरू दिया.

ग्रामीणों ने इसकी सूचना सदर थाना गोहाना में भी दी. सूचना के बाद पुलिस भी गांव में पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने ग्रामीणों से मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है.

धर्म परिवर्तन करवाने का मामला आया सामने, देखें वीडियो

ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें
स्थानीय निवासी अनिल ने बताया कि बिचपड़ी गांव (गोहाना) में एक ग्रामीण के घर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें ईसाई धर्म का प्रचार करने के लिए कुछ व्यक्ति भी इसमें शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल लोग हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- परिवहन मंत्री के साथ बैठक के बाद रोडवेज कर्मचारियों ने 7 जननवरी से होने वाली हड़ताल वापस ली

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए भी कहा गया. उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन करने पर सभी कष्ट दूर हो जाएंगे. आरोपियों ने शुरुआत में 30 हजार रुपये तक दिए जाने की बात कही. धर्म परिवर्तन होने के बाद में भी राशि मिलेगी.

मामले के पता चलते ही आसपास के लोग भी उस घर पर पहुंच गए और हंगामा कर दिया. ग्रामीणों ने इस तरह से धर्म परिवर्तन कराए जाने का विरोध किया और इसकी सूचना सदर थाना गोहाना में दी. फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details