सोनीपत के ग्यासपुर गांव में परिजनों ने बच्ची के शव को दफनाया सोनीपत: ग्यासपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बच्ची के शव को निकालने के लिए मुरथल थाना पुलिस गांव के कब्रिस्तान में पहुंची. घटना की सूचना मिलते ही ग्यासपुर के साथ-साथ आसपास के इलाके में भी हड़कंप मच गया. दरअसल मुरथल थाना पुलिस को को गुप्त सूचना मिली कि एक परिवार ने अपनी बच्ची को मौत के घाट उतार दिया है और शव को दफना दिया है.
जिसके बाद पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करवाया औरशव को कब्र से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही नाबालिग की मौत के असल कारणों का पता चला पाएगा.
जानकारी अनुसार सोनीपत के ग्यासपुर गांव में विशेष समुदाय का एक परिवार रहता है. इस परिवार में कल एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद परिवार ने बच्ची को गांव के ही कब्रिस्तान में दफना दिया, लेकिन किसी शख्स ने सोनीपत पुलिस को सूचना दी कि नाबालिग की हत्या कर उसके शव को दफनाया गया है.
ये भी पढ़ें:रेवाड़ी होटल में खाना लेने गई नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा
जिसके बाद सोनीपत मुरथल थाना पुलिस ने इस पूरे मामले में एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती आला अधिकारियों से करवाई और नाबालिग के शव को कब्र से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की प्रतिक्षा कर रही है. ताकि बच्ची की मौत के सही कारण का पता चल सके.
मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया हमें सूचना मिली थी कि गांव में एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गई है. आरोप है कि उसकी हत्या करके शव को परिवार वालों ने कब्रिस्तान में दफना दिया है. इस पूरे मामले में हम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती करवाने के बाद बच्ची के शव को कब्र के बाहर निकाला.
वहीं, जसपाल सिंह के अनुसार परिवार वालों का कहना है कि खेत में खरपतवार नष्ट करने के लिए जो दवाई का स्प्रे किया जाता है, उससे बच्ची की मौत हुई है. मुरथल थाना प्रभारी ने कहा हम पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.