हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: भाई ने चाकू से गोदकर बहन को उतारा मौत के घाट - भाई ने बहन की हत्या की

मृतका सोनीपत में पीजी चलाती थी जहां हत्यारोपी भाई ने इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या का मामला दर्ज कर फरार आरोपी भाई की तलाश शुरू कर दी है.

reena malik murder by his brother sonipat
भाई ने चाकू से गोदकर बहन को उतारा मौत के घाट

By

Published : Jan 21, 2020, 7:40 PM IST

सोनीपत: जिले में रिश्तो को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक भाई ने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि हत्यारोपी भाई ने बहन को चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.

हत्यारोपी भाई फारार

मृतका सोनीपत में पीजी चलाती थी, जहां पर हत्यारोपी भाई ने इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हत्या का मामला दर्ज कर फरार आरोपी भाई की तलाश शुरू कर दी है.

भाई ने चाकू से गोदकर बहन को उतारा मौत के घाट

सगी बहन की हत्या की

सोनीपत की पंचशील कॉलोनी में पीजी चलाने वाली रीना मलिक की उसी के सगे भाई ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या के पीछे का विवाद प्रॉपर्टी और पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. पीजी संचालिका रीना मलिक की चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद से हत्यारोपी भाई रविंदर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि रीना मलिक परिवार से अलग सोनीपत में पीजी चलाती थी, जिसका उसके भाई रविंदर के साथ काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था.

इसी विवाद के चलते रविंद्र ने इस घटना को अंजाम दे दिया और फरार हो गया. मौके पर पहुंची जांच अधिकारी रोहताश ने बताया कि फिलहाल प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है और हत्या का आरोप मृतका के भाई रविंदर पर लगा है. फिलहाल रविंद्र फरार है जिसकी तलाश के लिए पुलिस की टीम का गठन कर दिया गया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर सोनीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

बहरहाल पुलिस ने हत्यारोपी भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश में टीम का गठन कर दिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- CID विवाद पर विज का बड़ा बयान, 'जब तक मैं गृह मंत्री हूं, मुझे ही रिपोर्ट करे सीआईडी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details