हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में पेयजल के कनेक्शन के नाम पर वसूली, लोगों ने की कार्रवाई की मांग

नई पाइपलाइन से पुराने कनेक्शन जोड़ने के लिए आम जनता से जल आपूर्ति विभाग के कर्मचारी और ठेकेदार वसूली कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इसके लिए उनसे मोटी रकम वसूली जा रही है और किसी प्रकार की कोई रसीद भी नहीं दी जा रही है.

water connection in gohana
water connection in gohana

By

Published : Feb 3, 2020, 9:33 AM IST

Updated : Feb 3, 2020, 9:47 AM IST

सोनीपत:गोहाना की न्यात कॉलोनी में पेयजल कनेक्शन देने के नाम पर ठेकेदार और कर्मचारियों द्वारा लोगों से 600 से 1500 रुपये वसूले गए हैं. लोगों का आरोप है कि रुपये मांगने पर भी रसीद नहीं दी गई, जबकि कॉलोनी में अधिकांश लोगों ने पहले ही कनेक्शन लिए हुए हैं.

लोगों का कहना है कि आपूर्ति विभाग से कार्रवाई कराने की मांग कर रहे हैं. कॉलोनी में कुछ दिन पहले पुरानी पेयजल लाइन उखाड़ कर नई लाइन डाली गई थी, जिसके बाद घरों में कनेक्शन करने के लिए ये पैसे मांगे जा रहे हैं. कॉलोनी में एक गली में करीब 150 मकानों से पैसे लिए गए हैं.

गोहाना में पेयजल के कनेक्शन के नाम पर वसूली, लोगों ने की कार्रवाई की मांग

लोगों से अवैध वसूली

गोहाना के सेंडी नाम के युवक का कहना है कि उनका मकान न्यात कॉलोनी में है. पिछले दिनों जल स्वास्थ्य विभाग ने पेयजल की पुरानी लाइन उखाड़ कर नई पाइप लाइन बिछाई है. अब उनके कनेक्शन करने के लिए ठेकेदार और कर्मचारी हमसे 600 रुपये लिए गए हैं. अन्य कॉलोनी वासियों से 600 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक भी लिए गए हैं. रसीद मांगने पर रसीद भी नहीं दी, तब हमको शक हुआ. हमने सारी बात मीडिया के सामने रखी है.

इसे भी पढ़ें- 'आप' के 70 में 36 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले : एडीआर

वहीं न्यात कॉलोनी निवासी अमित ने बताया कि ठेकेदार और जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने प्रत्येक घर से पैसे लिए हैं. नई पाइपलाइन में कनेक्शन जोड़ने के जबकि हम रेगुलर बिल भरते आ रहे हैं और पहले भी जन स्वास्थ्य विभाग में सिक्योरिटी जमा करा रखी है.

जांच होनी चाहिए कि कर्मचारियों ने वो ठेकेदार ने किस चीज के लिए पैसे लिए हैं? जब इस मामले की अधिकारियों से कैमरे के सामने बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया.

Last Updated : Feb 3, 2020, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details