सोनीपत: गोहाना महिला मेडिकल प्रस्तुति विभाग की ओर से जानकारी जी गी है कि पिछले एक महीने में ज्यादा डिलीवरी हुई है. लाॉडाउन के दौरान पिछले एक महीने में 349 बच्चों को महिलाओं ने जन्म दिया है, अभी 1 दिन का आंकड़ा और आना बाकी है.
महिला मेडिकल प्रस्तुति विभाग के एमएस डॉक्टर महेंद्रु ने बताया कि कुछ महिलाओं की डिलीवरी बाहर से होकर यहां पर आई हैं. उन महिलाओं की डिलीवरी इसमें नहीं जोड़ी गई है. लेकिन लॉकडाउन में ज्यादा डिलीवरी महिला मेडिकल खानपुर में हुई है.
गोहाना में लॉकडाउन के दौरान बच्चों की डिलीवरी में हुआ इजाफा ये भी पढ़ें-हरियाणा की फुटवियर इंडस्ट्री पर लॉकडाउन की मार, 5000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
डॉक्टर महेंद्रु ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान महिला मेडिकल खानपुर के प्रस्तुति विभाग के 1 महीने के अंदर डिलीवरी में इजाफा हुआ है और अभी तक 349 प्रसूति विभाग में डिलीवरी हो चुकी है, जो कि पिछले महीने से ज्यादा है.
गोहाना में बच्चों की डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भी कई तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं. बच्चों के जन्म को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जा रही है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस 81