सोनीपत:हरियाणा विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. आज से प्रदेश में चुनाव प्रचार को शोर थम जाएगा. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. इस कड़ी में सोनीपत जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद पूर्वांचली वोटरों को लुभाने के लिए गोरखपुर से सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन सोनीपत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कैबिनेट मंत्री कविता जैन के पक्ष में पूर्वांचली वोटरों को साधने का प्रयास किया.
हरियाणा-महाराष्ट्र में बीजेपी क्लीन स्वीप कर रही है
बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि उन्होंने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी क्लीन स्वीप कर रही है और सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनेगी. इस दौरान रवि किशन ने सोनीपत में रह रहे पूर्वांचली वोटरों से हाथ जोड़कर बीजेपी प्रत्याशी कविता जैन के पक्ष में वोट करने की अपील भी की. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे प्रधानमंत्री सदियों में पैदा होता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने जूते के नीचे रगड़ कर रख दिया.