चंडीगढ़:हरियाणा के पदक विजेता पहलवान रवि दहिया (ravi dahiya) और बजरंग पूनिया (bajrang punia) के स्वागत को लेकर सोनीपत में जोरदार तैयारियां चल रही हैं. घर लौटने पर दोनों पहलवानों का जोरदार स्वागत किया जाएगा. दोनों पदक विजेता पहलवानों के स्वागत के लिए बढ़िया-बढ़िया पकवान बनाए ज रहे हैं. वहीं बजरंग पूनिया की मां ने कहा है कि बजरंग का चूरमा खिलाकर स्वागत करूंगी.
बता दें कि, पहलवान रवि दहिया (Wrestler Ravi Dahiya) ने टोक्यो ओलंपिक में 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल (Ravi Dahiya won silver Medal) जीतकर इतिहास रचा है. रवि ने ओलंपिक फाइनल में जगह बनाई और ऐसा करने वाले वे पहलवान सुशील कुमार के बाद केवल दूसरे पहलवान थे. हालांकि रवि दहिया फाइनल नहीं जीत पाए, लेकिन भारत की झोली में उन्होंने सिल्वर मेडल जरूर डाला.