हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में LOCKDOWN के दौरान राशन धारकों को मिलेगा फ्री में अनाज - sonipat lockdown update

सोनीपत के गोहाना में गोहाना में राशन कार्ड धारकों को हर महीने दो बार राशन मिलेगा. सभी कार्ड उपभोक्ताओं को फ्री में राशन मिलेगा.

Ration holders will get free grain during LOCKDOWN in Gohana
Ration holders will get free grain during LOCKDOWN in Gohana

By

Published : Apr 8, 2020, 12:14 AM IST

Updated : Apr 21, 2020, 12:24 PM IST

सोनीपत: गोहाना में राशन कार्ड धारकों को हर महीने दो बार फ्री में राशन मिलेगा. इसके लिए सरकार ने अच्छी तरीके से व्यवस्था कर रखी है. गोहाना उपमंडल में डिपो होल्डर द्वारा राशन कार्ड उपभोक्ता को राशन मुफ्त मिलेगा.

लॉकडाउन में आम जनता तक राशन पहुंच सके, इसके लिए इस महीने दो बार गैहूं और अन्य सामान मिलेगा. सभी कार्ड उपभोक्ताओं को फ्री में राशन मिलेगा. बता दें कि लगातार प्रशासन की तरफ से गोहाना खाद्य पूर्ति विभाग में अनाज भेजा जा रहा है.

ये भी जानें- कोरोना की आड़ में कर्मचारियों से जबरन वसूली कर रही खट्टर सरकार- सुरजेवाला

गोहाना खाद्य आपूर्ति विभाग के एएफएसओ सतीश दहिया ने बताया कि 32 हजार 663 कार्ड धारक हैं. गोहाना उपमंडल में इनको सरकार की तरफ से डिपो होल्डर पर मुफ्त राशन दिया जा रहा है. लॉकडाउन के चलते ये राशन मुफ्त दिया जाएगा. बीपीएल हो या अन्य कार्ड धारक हो सभी को राशन देने के लिए सरकार तरफ से आदेश आए हुए हैं.

Last Updated : Apr 21, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details