हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में अलग-अलग स्कीमों के तहत जारी है राशन वितरण, जानें पूरी डिटेल - haryana pmgky scheme

सोनीपत जिले में केंद्र व राज्य सरकार की अलग-अलग स्कीमों के तहत वितरण कार्य तेजी से किया जा रहा है. जिला उपायुक्त की मानें तो सरकारी योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है.

Ration-distribution-in-sonipat-under-different-schemes
Ration-distribution-in-sonipat-under-different-schemes

By

Published : Jun 23, 2020, 7:24 PM IST

सोनीपत:जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि जिले में विभिन्न स्कीमों के तहत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा खाद्यानों का वितरण कार्य तेजी से चल रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक खरखौदा ब्लाॉक में गेहूं का 45.37 प्रतिशत, दाल का 38.92 प्रतिशत, चीनी का 48.68 प्रतिशत, नमक का 4.66 प्रतिशत और तेल का 47.91 प्रतिशत वितरण कार्य पूरा हो चुका है.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) स्कीम के तहत गेहूं का 38.24 प्रतिशत, डीआरटीएस स्कीम के तहत गेहूं का 0.27 प्रतिशत और डीआरटीएस स्कीम में दाल का 0.35 प्रतिशत वितरण कार्य पूरा किया जा चुका है.

जिला उपायुक्त ने बताया कि खरखौदा ब्लॉक में गेहूं की 3 लाख 59 हजार 849 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी. इसमें से 1,63,275 किलोग्राम का वितरण किया जा चुका है. दाल के लिए 16,822 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 6,571 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है.

इसी प्रकार, चीनी की 7,291 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 3549 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है. नमक की 7,507 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 350 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है. तेल की 14,811 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी जिसमें से 7,096 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि पीएमजीकेएवाई योजना के तहत 3,70,370 किलोग्राम गेहूं की एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 1,41,638 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है. डीआरटीएस स्कीम के तहत 13 हजार 190 किलोग्राम गेहूं की एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 35 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है.

क्या है पीएमजीकेवाई योजना ?

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) भारत सरकार द्वारा 2016 में शुरू की गई थी. इस योजना के तहत सरकार ने लोगों को अपनी अघोषित आमदनी पर जुर्माना सहित ब्याज चुकाने का मौका दिया था. इसके तहत हुए खुलासे पर 50 फीसदी टैक्‍स और जुर्माना लगेगा. बाकी की 25 फीसदी रकम 4 साल के लिए बैंक में ही जमा रहेगी जिस पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा.

यहीं आपको बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत केंद्र सरकार ने 80 करोड़ गरीबों को अगले तीन महीने ( मार्च, अप्रैल और मई) तक हर माह 5 किलो गेहूं या चावल और पसंद की 1 किलो दालें मुफ्त उपलब्ध कराना था. गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा का मुख्य उद्देश्य निर्धनतम लोगों के हाथों में भोजन एवं पैसा देकर उनकी मदद करना है, ताकि उन्हें आवश्यक आपूर्ति या वस्तुओं को खरीदने और अपनी अनिवार्य जरूरतों को पूरा करने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.

ये भी पढे़ं-'एक देश, एक राशन कर्ड' योजना के लिए हरियाणा तैयार- पीके दास

ABOUT THE AUTHOR

...view details