सोनीपत: राई थाना क्षेत्र के गांव की किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. किशोरी चार माह की गर्भवती बताई जा रही है. गर्भवती होने पर परिजनों को पता चला है. जिस पर किशोरी की दादी ने मामले की शिकायत राई थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस को दी शिकायत में बुजुर्ग ने बताया कि उसकी साढ़े 16 वर्षीय पोती के साथ उनके पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म किया था. जिससे वह गर्भवती हो गई. उसकी पुत्रवधु उसके बेटे से तलाक लेकर चली गई थी. जिसके बाद से वह अपनी पोती का लालन पालन कर रहे हैं.