सोनीपत: हरियाणा में सोनीपत जिला सत्र के अतिरिक्त न्यायाधीश आरपी गोयल की अदालत ने आज गैंग रेप और हत्या के मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए 2 दोषियों को (sonipat court sentenced culprits) उम्रकैद और फांसी की सजा सुनाई है. दोनों दोषियों ने 9 मई 2017 को सोनीपत के सिटी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया था. बाद में उसकी रोहतक पार्श्वनाथ सिटी में निर्मम हत्या भी कर दी थी. आज इस पूरे मामले में जिला अदालत ने दोनों दोषियों को फांसी की सजा सुनाते हुए जुर्माना भी लगाया है.
आपको बता दें कि सोनीपत में सिटी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को 9 मई 2017 को उसी के पड़ोस के रहने वाले दो युवक अपहरण कर पहले रोहतक ले गए और बाद में उसका गैंगरेप किया. जब युवती ने इसका विरोध किया तो दोनों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर डाली. जब लड़की का पोस्टमार्टम कराया गया तो डॉक्टरों ने इस हत्याकांड (rape or murder case in sonipat) को दुर्लभ से दुर्लभ बताया था.
जब युवती का शव बरामद हुआ था तब उसकी पहचान नहीं हो पाई थी. लेकिन सोनीपत पुलिस ने इस पूरे मामले के दोषी सुमित उर्फ फंडी को सोनीपत को सीआईए-1 ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया. तो उसने 11 मई को खुलासा किया कि उसने और उसके साथी ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. तब युवती की हत्या की गुत्थी को सोनीपत पुलिस सुलझा पाई थी.
रेप और हत्या के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई सजा आज करीब साढे़ 5 साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद परिवार को न्याय मिला है. जिला सत्र एवं अतिरिक्त न्याय जीआरपी गोयल की अदालत ने इस मामले में दोषी सुमित उर्फ फंडि व विकास यादव को अलग-अलग धाराओं के तहत उम्रकैद और फांसी की सजा सुनाई है. दोनों का अलग-अलग धाराओं में जुर्माना भी लगाया गया है. दोषियों को सजा मिलने के बाद युवती के पिता और माता दोनों संतुष्ट नजर आए.
उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से उन्होंने अपनी बेटी के लिए न्याय की लड़ाई लड़ी और इस लड़ाई में उनके वकील ने उनका साथ दिया और आज उनकी बेटी के हत्यारों को कोर्ट ने फांसी की सजा (sonipat court sentenced culprits) सुनाई है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित पक्ष के वकील मोमिन मलिक ने बताया कि मई 2017 में सोनीपत के सिटी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को दो युवक विकास और सुमित अगवा का रोहतक ले गए थे.
सोनीपत जिला अदालत ने दोषियों को सुनाई उम्र कैद की सजा ये भी पढ़ें:नूंह में स्कूली बस और ट्रक की भिड़ंत, हादसे में 15 बच्चे घायल, तीन की हालत नाजुक
जहां पर दोनों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस पूरे मामले में आज अदालत ने उन्हें फांसी व उम्र कैद की सजा सुनाई है दोनों को अलग-अलग धाराओं में यह सजा सुनाई गई है और कोर्ट ने जो अपना फैसला सुनाया है हम पढ़ कर आगामी जानकारी बता सकेंगे कि उन्हें फांसी कब दी जाएगी. दोनों दोषियों पर अदालत ने जुर्माना भी लगाया है.