सोनीपत: जिला सोनीपत एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोनीपत एसटीएफ ने 13 साल पहले सोनीपत के बरोदा थाना क्षेत्र में 30 साल की महिला के साथ रेप और उसकी हत्या करने वाले फरार अपराधी कपूर उर्फ काला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर हरियाणा पुलिस की तरफ से पच्चीस हजार रुपये का इनाम था.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: धनकोट गांव में युवक को गोली मारने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
साल 2007 में सोनीपत के बरोदा थाना क्षेत्र में आरोपी ने एक 30 साल की महिला के साथ पहले बलात्कार किया फिर उस पर पेट्रोल डालकर जला दिया. महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, इस मामले में सोनीपत के गांव बनवासा का रहने वाला कपूर उर्फ काला मामले में आरोप था, लेकिन वो फरार हो गया. सोनीपत पुलिस इसे 13 साल तक गिरफ्तार नहीं कर पाई थी. शुक्रवार को एसटीएफ ने इसे सोनीपत के ही गांव नाहरा से गिरफ्तार किया.