सोनीपत: मिली जानकारी के मुताबिक, रोहतक जेल में बंद दुष्कर्म के एक आरोपी ने सोनीपत की रहने वाली एक महिला को जान से मारने की धमकी दी है. बताया जा रहा है कि जेल में बंद आरोपी सोनीपत की महिला से फिरौती की मांग भी कर रहा है. इस पूरे मामले में सोनीपत सदर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आगामी कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:KARNAL: गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम पर फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार, अवैध पिस्तौल भी बरामद
जानकारी के अनुसार, रोहतक में एक महिला के साथ दुष्कर्म किया गया था. जिसकी मुख्य गवाह सोनीपत के सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला है. इस मामले में दुष्कर्म का आरोपी रोहतक जेल में बंद है. मामले की मुख्य गवाह महिला ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि उसे फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही है. शिकायत में महिला ने बताया है कि उससे फिरौती की भी मांग की जा रही है.