सोनीपत:कोरोना संक्रमण की वजह से हर क्षेत्र प्रभावित हुआ है. ऐसे में हरियाणा सरकार ने जरूरतमंदों की मदद के लिए 'हरियाणा कोरोना राहत कोष' बनाया. जिससे सक्षम लोग इस संकट की घड़ी में प्रदेश को आर्थिक रुप से मजबूत बना सकें. सीएम खट्टर की अपील के बाद प्रदेश वासियों ने दिल खोल कर दान भी दिया. प्रदेश के एक ग्राम पंचायत ने जरूरतमंदों की भलाई के लिए ढाई करोड़ रुपये का दान दिया है. वो गांव है सोनीपत जिले का रामपुर.
ईटीवी भारत की टीम ने ग्राम पंचायत रामपुर की ग्राउंड रिपोर्ट जानी. करीब 1800 वोटों वाले इस गांव में सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना रिलिफ फंड में ढाई करोड़ का दान देकर वो गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
सोनीपत के रामपुर गांव ने हरियाणा कोरोना राहत कोष में दिया ढाई करोड़ रुपये का दान उन्होंने कहा कि उनके गांव में सरकार ने सभी सुविधाएं दे रखी हैं. इस गांव में पीने का पानी, साफ सूथरी गलियां और खेल के मैदान आदि सबकुछ हैं. इसलिए जब सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए दान की अपील की, तब सभी लोगों ने खुश होकर दान दिया.
सभी सुख सुविधाएं मौजूद हैं इस गांव में
बता दें कि, इस गांव में कन्या प्राइमरी स्कूल, हाई स्कूल, आधुनिक निर्माणाधीन वतानुकलित खेल स्टेडियम, पानी निकासी की बेहतर सुविधा उपलब्ध है. खेल स्टेडियम में वातानुकूलित इनडोर स्टेडियम का काम जारी है. पीने के स्वच्छ पानी के लिए 8 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाकर पानी की समुचित व्यवस्था की गई है. इसके अलावा बरसात के मौसम में जहां शहरों में गंदगी के ढेर देखे जाते हैं. वही इस गांव में बिना धूल-मिट्टी और कूड़ा-कचरा रहित साफ सुथरी गलियां मौजूद हैं. पूजा के लिए भव्य मंदिर गांव में स्थापित है. हाल ही में गांव में तीन बैंकेट हाल बनकर तैयार हो चुके हैं.
इतना ही नहीं पशुओं के लिए बनाए गए ईंटों के पक्के तालाब में भी स्वच्छ पानी भरा गया है. रिलीफ फंड में मदद देने वाली यह पंचायत खुद समृद्ध है और तमाम ग्रामीण इस बात को मानते हैं कि गांव में विकास में किसी तरह की कमी नहीं है.
बता दें कि, हरियाणा की इन समृद्ध पंचायतों का मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी आभार प्रकट कर चुके हैं. इन पंचायतों के नुमाइंदे भी आने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं कि वे किसी तरह से सरकार की मदद कर पाए.
ये भी पढ़ें:इन 5 गांवों ने दिए 'हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड' में 50 करोड़, जानें इन गावों के हालात