हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर ये क्या बोल गए रमेश कौशिक - रमेश कौशिक बरोदा उपचुनाव सोनीपत

सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जात-पात की राजनीति करके वोट मांगने वाला बेहूदा आदमी है.

ramesh kaushiks indefatigable comment on bhupendra singh hooda in sonipat
सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने की भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर अमर्यादित टिप्पणी

By

Published : Aug 3, 2020, 10:54 PM IST

सोनीपत: जैसे-जैसे बरोदा उपचुनाव नजदीक आ रहा है. नेताओं के लहजे भी मर्यादा खो रहे हैं. विपक्षी नेता बीजेपी पर 6 साल में प्रदेश में विकास नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं. तो वहीं गोहाना कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने बीजेपी नेताओं को बरसाती मेंढक बताया है.

अब सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने भैंसवाल गांव में महिला कॉलेज शुरू करने पर मंच से लोगों के बीच में बोलते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरक्षण में गोहाना में आग लगवाई है. वह जात-पात की राजनीति करके वोट मांगने वाला बेहूदा आदमी है.

सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने की भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर अमर्यादित टिप्पणी

सोनीपत सांसद ने मंच से बोलते हुए कहा कि सोनीपत तो सोनीपत वालों का है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत और रोहतक को अपनी आंखें बताता था, लेकिन सोनीपत की जनता ने बताया था कि हमारे पास दोनों आंखों वाला नेता है. सोनीपत की जनता ने 2019 लोक सभा चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरा कर उसकी एक आंख खत्म कर दी है. अब एक आंख वाले नेता का सोनीपत में कोई काम नहीं है.

सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि मैं सोनीपत लोकसभा से सांसद हूं. इस बार बरोदा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का एक विधायक बना कर देख लो. विकास कार्य नहीं करें तो 4 साल बाद दोनों को हरा देना. आप लोगों ने हुड्डा का लगातार 10 साल तक साथ दिया है. अब की बार हमारा भी साथ दे कर देख लो. उन्होंने कहा कि बरोदा विधानसभा सीट से हार के बाद भी हमारी सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन जीतने के बाद विकास कार्यों में आप की साझेदारी हो जाएगी.

सोनीपत सांसद रमेश चंद्र कौशिक ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि आरक्षण के दौरान लाठ जोली गांव में टेंट लगा दिया, लेकिन अपनी रोहतक के अंदर टेंट नहीं लगाया. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जात-पात की राजनीति पर वोट मांगने वाला बेहूदा आदमी है. विकास कार्यों पर राजनीति करनी चाहिए. 10 साल के कार्यकाल में वो सब कुछ कर सकते थे, लेकिन नहीं किया.

ये भी पढ़ें:सबसे आसान भाषा में समझें नई शिक्षा नीति का पूरा गणित, जानें कैसे होगा लागू, क्या होंगे बदलाव?

ABOUT THE AUTHOR

...view details