हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP सांसद रमेश कौशिक ने सोनीपत लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का दावा किया - ताजा समाचार

सोनीपत लोकसभा से बीजेपी के मौजूदा सांसद रमेश कौशिक ने एक बार फिर से लोकसभा उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी पेश की है.

रमेश कौशिक,सांसद

By

Published : Mar 29, 2019, 5:40 PM IST

सोनीपत:बीजेपी के मौजूदा सांसद रमेश कौशिक ने एक बार फिर से लोकसभा उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी पेश की है. उन्होंने कहा कि वे सोनीपत से सांसद का चुनाव लड़ेंगे. सांसद रमेश कौशिक ने दावा किया है कि उन्होंने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में लोकसभा में विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया है.

2019 के लोकसभा चुनाव के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर पार्टी ने उन्हें मौका दिया सोनीपत का गुरुग्राम की तरह विकास करेंगे. सांसद रमेश कौशिक ने कहा की 2019 में अगर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो वे सोनीपत का गुरुग्राम की तरह विकास करेंगे. सोनीपत में राई स्पोर्ट्स स्कूल को राई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, सोनीपत में मेट्रो को लेकर आएंगे.

रमेश कौशिक,सांसद

बता दें कि सोनीपत में ये भी चर्चाएं गर्म है कि रमेश कौशिक विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन सांसद रमेश कौशिक में इन चर्चाओं को खारिज करते हुए कहा कि वे सोनीपत लोकसभा से एमपी का चुनाव ही लड़ेंगे और सोनीपत के बाकी बचे हुए विकास कार्यों को पूरा करवाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details