सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक ने कहा है कि 14 जुलाई को सोनीपत संसदीय क्षेत्र को 15 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात मिलेगी. उन्होंने बताया कि इस दिन वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल इन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.
उन्होंने जानकारी दी कि ये परियोजनाएं सोनीपत संसदीय क्षेत्र के विकास को नई दिशा देंगी. इनमें प्रमुख तौर पर पांच हाईवे का शिलान्यास कार्यक्रम शामिल हैं. इनमें सोनीपत-गोहाना-जींद ग्रीन हाईवे, बागपत-खरखौदा-सांपला-झज्जर हाईवे, गोहाना-सोनीपत-जींद, जींद-असंध मार्ग शामिल हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 का निर्माण कार्य भी प्रारंभ कराया गया है.
'पार्टी का सदस्य चुनाव मैदान में उतरेगा'
बरोदा उप-चुनाव को लेकर पूछे सवाल के जवाब में सांसद कौशिक ने कहा कि उनकी पार्टी निश्चित तौर पर ये चुनाव जीतेगी. पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा की टिप्पणी के जवाब में सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री ही हर सीट पर चुनाव क्यों लड़ेंगे. हमारी पार्टी का सदस्य चुनाव मैदान में उतरेगा.