हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींदः सांसद रमेश कौशिक ने लोगों को दी सीएए की जानकारी - रमेश कौशिक पहुंचे जींद

जींद पहुंचे सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि सीएए किसी की नागरकिता लेने के लिए नहीं बल्कि नागरिकता देने के लिए लाया गया है. इस कानून से किसी के अधिकारों का हनन नहीं होगा.

ramesh kaushik reached jind
जन जागरण अभियान के तहर जींद पहुंचे सांसद रमेश कौशिक

By

Published : Jan 6, 2020, 11:17 AM IST

जींद:रविवार से बीजेपी का जन जागरण अभियान शुरू हो चुका है. 15 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान के तहत बीजेपी लोगों को सीएए के बारे में जागरुक करेगी. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद रमेश कौशिश ने जींद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएए के बारे में जानकारी दी.

बीजेपी सांसद रमेश कौशिश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में केंद्र सरकार ने नागरिकता संसोधन अधिनियम को भारत में लागू किया है. इस कानून से किसी के अधिकारों का हनन नहीं होगा. विपक्ष आमजन में भ्रम की स्थिति पैदा करने का कुप्रयास कर रहा है जो कि निंदनीय है.

सांसद रमेश कौशिक ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

'कानून से मिलेगी नागरिकता'
रमेश कौशिश ने कहा कि इस कानून से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को नागरिकता दी जाएगी, क्योंकि इन अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को इन देशों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इन्हें सरकारी नौकरी नही मिल पाती थी, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस समुदाय के हित में ये बेहतर कानून बनाया है.

15 जनवरी तक जन जागरण अभियान
गौरतलब है कि बीजेपी की ओर से 6 जनवरी से जन जागरण अभियान शुरू किया गया है. ये अभियान 15 जनवरी तक चलाया जाएगा. इसके तहत बीजेपी नेता, मंत्री, पदाधिकारी और कार्यकर्ता लोगों को सीएए के बारे में जानकारी देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details