सोनीपत:बरोदा उपचुनाव की घोषणा में अभी वक्त है, लेकिन उससे पहले चुनावी फिजा अपनी ओर करने के लिए बीजेपी ने अपने सभी नेताओं को बरोदा विधानसभा के दौरे पर लगाया दिया है. इसी कड़ी में हरियाणा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा बरोदा के पांच गांवों के दौरे पर पहुंचे.
अपने दौरे के दौरान जांगड़ा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और साथ ही बरोदा की जनता के सामने बीजेपी की उपबल्धियां भी रखी. इस दौरान राज्यसभा सांसद ने बताया कि उन्होंने पांच गांवों के दौरे की शुरुआत बिचपुरी से की. उन्होंने कहा कि बीजेपी को बरोदा की जनता का समर्थन मिल रहा है और उपचुनाव भी बीजेपी ही जीतने वाली है.