सोनीपत: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार किया. उन्होंने लोगों से कांग्रेस पार्टी के लिए वोट मांगे.राहुल गांधी के हरियाणा दौरे कर बीजेपी नेता और शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने निशाना साधा है.
राहुल गांधी जहां जाएंगे वहां BJP को फायदा होगा- रामबिलास शर्मा - हरियाणा समाचार
राहुल गांधी के हरियाणा दौरे कर बीजेपी नेता और शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने निशाना साधा है.
राहुल गांधी के दौरे को उन्होंने सामान्य बताया है. उन्होंने कहा कि हमें मालूम है कि राहुल गांधी क्या कहेंगे, उनको (राहुल गांधी) चार सेंटेंस से ज्यादा नहीं आते. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी जितना घूमेंगे उतना बीजेपी को फायदा होगा.
जातेगें सभी सीटें: रामबिलास शर्मा
रामबिलास ने बताया कि दीपा मलिक ने बीजेपी ज्वाइन की है. वहीं योगेश्वर दत्त ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बोलते हुए कहा कि वो कहीं से भी चुनाव लड़ ले, लेकिन बीजेपी पार्टी हरियाणा की सभी सीटों पर जीतेगी.