सोनीपत: तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. वहीं आज सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर चल रहे धरने पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे.
इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के किसानों का कोरोना टेस्ट कराने वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर किसानों के टेस्ट पॉजिटिव दिखाएगी ताकि इनको घर भेजा जा सके.
ये भा पढ़ें-हरियाणा के गृहमंत्री का बड़ा बयान, दिल्ली ने लूटा हरियाणा का ऑक्सीजन टैंकर