सोनीपत: हरियाणा से राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने शनिवार को बरोदा विधानसभा क्षेत्र के 3 गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गांव में चौपालों पर जाकर लोगों की समस्याएं सुनी और तुरंत निपटारा करने का आश्वासन भी दिया.
लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में बिना पैसे दिए ही युवाओं को नौकरी मिली है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बीजेपी के लिए ही वोट करना है और बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी बीजेपी को ही जिताना है.
'बरोदा विधानसभा सीट पर बीजेपी की भारी मतों से होगी जीत' मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि आज 3 गांवों के दौरे किए हैं. हर गांव में लोगों की समस्याएं सुनी हैं. उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का जल्द ही निपटारा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-डिप्टी सीएम के निजी सचिव के बाद दो और लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बिना भेदभाव के हरियाणा में मेरिट के हिसाब से नौकरी दी है. वहीं यहां के युवा भी बिना पैसे दिए सरकारी नौकरियां कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार में तो पैसे से काम चलता था, इसलिए हम बरोदा विधानसभा सीट पर भारी मतों से उपचुनाव जीतेंगे.
गौरतलब है कि बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है और बीजेपी के नेता लगातर दौरा कर रहे हैं. वैसे तो ये सीट इनेलो का गढ़ मानी जाती है, लेकिन इस बार बीजेपी और जेजेपी एक साथ यहां चुनाव लड़ने की तैयारी में है. तो इस सीट को अपने कब्जे में रखना इनेलो और कांग्रेस के लिए काफी मुश्किल होने वाला है.