सोनीपतः14 जुलाई को गोहाना मंडी में शेड गिरने से हुए हादसे में 2 सब्जी विक्रेताओं की मौत हो गई थी. हादसे के कारणों का जायजा लेने के लिए राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा (Rajya Sabha MP Ramchandra Jangra reached Gohana) मंडी पहुंचे. मंडी का दौरा करने के बाद उन्होंने कहा कि इस हादसे में अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है जिसकी जांच करवाई जाएगी.
राज्यसभ सांसद ने कहा की मंडी में काम करने वाले सब्जी विक्रेता कई साल पहले इसकी जर्जर हालत को लेकर प्रशासन को लिख चुके थे लेकिन फिर भी इसे बदला नहीं गया जिसके कारण हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल से (CM Manohar lal haryana) मामले को लेकर बातचीत करेंगे. जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. रामचंद्र जांगड़ा बीपीएस मेडिकल काॅलेज भी पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. उन्होंने मुलाकात के बाद कहा कि मृतकों के परिजनों को दी जाने वाली 5-5 लाख की मुआवाजा राशि में बढ़ोत्तरी की जाएगी. उन्होंने कहा की घायलों को भी ईलाज के लिए मुआवजा राशि दी जाऐगी और जिनका नुकसान हुआ है सरकार उसकी भी भरपाई करेगी.